पहली बार भारत और अमेरिका की सेना करेंगी संयुक्त सैन्य अभ्यास

0

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम और काकीनाडा में 13 नवम्बर से शुरू होने वाले अपनी तरह के पहले त्रि-सेवा भारत-अमेरिका सैन्य अभ्यास में 1,200 भारतीय और 500 अमेरिकी सैनिक, नौसैनिक और वायु सैनिक भाग लेंगे।

अमेरिकी वाणिज्य दूतावास द्वारा यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ‘टाइगर ट्राइंफ’ नाम के इस अभ्यास में मानवीय सहायता और आपदा राहत बल को जहाज से किनारे तक पहुंचाने का प्रशिक्षण शामिल है। विज्ञप्ति के अनुसार लगभग 1,200 भारतीय सैनिक, नाविक, वायु सैनिक कर्मी और 500 अमेरिकी नौसैनिक, सैनिक और वायु सैनिक शामिल होंगे।

यह अभ्यास दोनों भारतीय और अमेरिकी प्रतिभागियों की क्षमता का निर्माण करने में मदद करेगा, जबकि एक साथ काम करने की उनकी क्षमता में सुधार करता है। यह अभ्यास अमेरिकी और भारतीय सेनाओं को जानकारियों का आदान-प्रदान करने और एक-दूसरे से सीखने के साथ-साथ व्यक्तिगत और व्यावसायिक संबंध स्थापित करने का भी अवसर देगा।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह अभ्याय नौ दिनों तक चलेगा। इस अभ्यास में आतंकवाद निरोधक या मानवीय सहायता और आपदा राहत क्षमताओं से संबंधित प्रशिक्षण शामिल हैं।