भारत – पाक तनाव के बीच 33 लड़ाकू विमान खरीदेगी वायुसेना

0

भारतीय वायुसेना 33 नए लड़ाकू विमान खरीदने की योजना बना रही है। इसमें 21 मिग-29 और 12 सुखोई विमान हैं। सरकार के सूत्रों ने बताया कि भारतीय वायुसेना के इस संबंध में प्रस्ताव अगले कुछ सप्ताह में रक्षा मंत्रालय की उच्च स्तरीय बैठक से पहले उठाए जाने की संभावना है।

भारतीय वायुसेना 12 सुखोई विमानों को उन विमानों की जगह शामिल करने की योजना बना रहा है, जो उसने हाल में दुर्घटनाओं में गवांए हैं। भारत ने पिछले 10 से 15 सालों के दौरान 272 एसयू-30 विमान आर्डर किए थे। इसके अलावा भारतीय वायुसेना जो 21 मिग 29 का अधिग्रहण करने की योजना बना रही है, वे रूस के हैं।

योजना के मुताबिक मिग-29 नवीनतम अपग्रेड मिग-29 के होंगे, जो पहले ही भारतीय वायुसेना के साथ सेवा में हैं। सूत्रों ने कहा कि विमानों पर लगे रडार और अन्य उपकरण भी नवीनतम मानकों के होंगे। मिग -29 के लिए बातचीत एक उन्नत स्तर पर है और भारतीय वायुसेना जल्द से जल्द इस सौदे को अंतिम रूप देने की उम्मीद कर रही है। भारतीय वायुसेना ने यह जांचने के लिए एक अध्ययन किया था कि क्या प्रस्ताव पर मिग -29 के एयरफ्रेम इसके लिए पर्याप्त थे।