सुषमा स्वराज का निधन,एम्स में चल रहा था इलाज

0

पूर्व विदेश सुषमा स्वराज का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। उन्होंने 67 साल की उम्र में एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके निधन से देश में शोक की लहर है। सुषमा स्वराज ने आज ही जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने पर मोदी सरकार को बधाई दी थी। पांच डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रहे थी। केंद्र सरकार में मंत्री हर्षवर्धन, राजनाथ सिंह और कई केंद्रीय मंत्री एम्स में मौजूद हैं।

इससे पहले सुषमा स्वराज ने लोकसभा में मंगलवार को पास हुए जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल को लेकर ट्वीट किया था। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, “प्रधान मंत्री जी – आपका हार्दिक अभिनन्दन। मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी।

बता दें कि ढाई साल पहले सुषमा स्वराज ने अपनी किडनी ट्रांसप्लांट कराई थी। 2019 में हुए आम चुनाव में उन्होंने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए लोकसभा चुनाव लड़ने से मना कर दिया था। सुषमा स्वराज के निधन पर कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा, “हमें सुषमा स्वराज के असामयिक निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति हमारी संवेदना।