PAK फायरिंग में भारतीय महिला की मौत, विदेश मंत्रालय ने जताई कड़ी आपत्ति

0

पाकिस्तानी सेना की फायरिंग और गोलाबारी में निर्दोष भारतीय महिला नागरिक की मौत मामले पर भारत ने आपत्ति जताई है. सूत्रों के मुताबिक भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी उच्चायोग के सामने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है. विदेश मंत्रालय ने कड़ी आपत्‍ति दर्ज कराते हुए पाकिस्‍तान के अधिकारियों को निर्दोषों की हत्‍या मामले की जांच करने को कहा है. जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में पाकिस्तान की ओर से मंगलवार को गोलीबारी में एक महिला बुरी तरह घायल हो गई थी, जिसने बाद में दम तोड़ दिया. पुलिस ने यह जानकारी दी.

गुरेज सेक्टर में एलओसी के पास बागतोर इलाके की रहमी भट मंगलवार देर रात पाकिस्तान की ओर से दागे गए मोर्टार की चपेट में आ गई. उन्हें इलाज के लिए श्रीनगर रेफर किया गया. लेकिन बुधवार को उन्होंने दम तोड़ दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक दो अन्य नागरिक भी गोलाबारी में घायल हुए हैं. मंगलवार को भारतीय सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया और तीन आतंकवादियों को मार गिराया. पाकिस्तानी सेना की ओर से पिछले कुछ दिनों से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक एलओसी पर सीजफायर के उल्लंघन के बाद भारत की मुंहतोड़ कार्रवाई से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है. पाक अधिकृत कश्मीर में एक बांध के निर्माण में लगे 50 चीनी नागरिकों को वहां से हटा दिया गया है. पाकिस्तानी मीडिया में छपी एक रिपोर्ट में कहा गया कि भारत की लगातार गोलाबारी के कारण एलओसी के पास काम कर रहे 50 चीनी नागरिकों को वहां से हटा दिया गया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक स्थानीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से जुड़े अख्तर अय्यूब ने बताया यह सभी चीनी नीलम और झेलम नदी के संगम पर बन रहे बांध पर काम कर रहे थे. गोलीबारी के बाद पाकिस्तानी अधिकारियों ने मंगलवार को इन्हें वहां से हटा दिया. एक अन्य स्थानीय अधिकारी राजा शाहिद महमूद ने कहा कि भारतीय सेना द्वारा अंधाधुंध फायरिंग के बाद इन्हें हटाने का फैसला किया गया. उन्होंने दावा किया कि भारतीय फायरिंग में एक महिला व एक बच्चे समेत तीन लोग मारे गए हैं और 31 लोग घायल हुए हैं.