पीवी सिंधू विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में प्रीक्वार्टर फाइनल में पहुची

0

ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू ने विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीत के साथ शुरुआत करते हुए प्रीक्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

पहले दौर में बाई पाने वाली दो बार की कांस्य0 (2013 व 14) पदक विजेता सिंधू ने दूसरे दौर में कोरिया की किम हयो मिन को 21-16, 21-14 से पराजित किया। हैदराबादी खिलाड़ी ने यह मुकाबला 49 मिनट में अपने नाम किया। सिंधू की यह मिन पर पांच मुकाबलों में चौथी जीत है। 22 वर्षीय सिंधू का अगले दौर में सामना रूस की इविगेनिया कोसेसेट्सकेया और हांगकांग की चियुंग नगन यी के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से होगा।

राष्ट्रीय चैंपियन रितुपर्णा दास भी सोमवार देर रात अपनी प्रतिद्वंद्वी फिनलैंड की एरि मिकेला के रिटायर होने से दूसरे दौर में पहुंच गईं। मिकेला जब मैच से हटीं उस समय रितुपर्णा पहले गेम में 0-2 से आगे चल रहीं थीं।