इमालवा – टेक्नोलॉजी | कभी सोचा है कि मौत के बाद आपके क्लिक करें ई मेल, क्लिक करें फेसबुक स्टेटस और अन्य सूचनाओं का क्या होगा जानी मानी सॉफ्टवेयर कंपनी गूगल ने अब इस समस्या हल निकालने का फैसला किया है। इन्हें या तो आपके किसी खास दोस्त या रिश्तेदार को सौंपा जा सकता है या फिर इनकी गोपनीयता बरकरार रखते हुए इन्हें डिलीट किया जा सकता है।
गूगल की ओर से जारी बयान में कहा गया है, हमें ये उम्मीद है कि इस नये फीचर से आपको आपके क्लिक करें डिजिटल जीवन के बारे में योजना बनाने में मदद मिलेगी। यह गोपनीय और सुरक्षित तो है ही इससे आपके चाहने वालों को भी आसानी ही होगी। गूगल का मुख्यालय अमेरिका के कैलीफोर्निया में है।
कंपनी यू ट्यूब, फोटो संपादित करने वाला सॉफ्टवेयर पिकासा और ब्लॉग स्पॉट को भी संचालित करती है | गूगल का कहना है कि उसके यूजर्स सूचनाओं को तीन, छह, नौ या फिर 12 महीने बाद डिलीट करवा सकते हैं।
हालांकि इस बारे में अंतिम फैसला करने से पहले यूजर्स से ई मेल या दिए गए नंबर पर क्लिक करें एसएमएस के जरिए बात की जाएगी। गूगल के अलावा फेसबुक ने भी मौत के बाद यूजर्स के खाते पर मौजूद सामग्री को यादगार बनाने का विकल्प तैयार किया है।