देश के वित्तीय बाज़ार में आज दो मोर्चे पर बुरी खबरें हैं। आज एक ओर रुपये में भारी गिरावट देखने को मिल रही है तो दूसरी ओर देश के शेयर बाज़ार लुढ़क रहे हैं।
रुपया 59.70 पर खुला है जो अब तक का सबसे निचला स्तर है। वहीं बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज 176.50 अंकों की गिरावट के साथ 19069.20 अंकों पर खुला है। रुपये में इस गिरावट की आशंका पहले से थी लेकिन शेयर बाज़ार…
देश के वित्तीय बाज़ार में आज दो मोर्चे पर बुरी खबरें हैं। आज एक ओर रुपये में भारी गिरावट देखने को मिल रही है तो दूसरी ओर देश के शेयर बाज़ार लुढ़क रहे हैं।
रुपया 59.70 पर खुला है जो अब तक का सबसे निचला स्तर है। वहीं बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज 176.50 अंकों की गिरावट के साथ 19069.20 अंकों पर खुला है। रुपये में इस गिरावट की आशंका पहले से थी लेकिन शेयर बाज़ार पर अमेरिकी फेडरल बैंक के उस ऐलान का असर देखा जा रहा है जिसमें इस साल अर्थव्यस्था के लिए सहायता खर्च में कटौती की बात कही गई है। इसके चलते मार्केट में बिकवाली का दौर ज़ोर पकड़ सकता है।
फारेक्स बाजार में कल के कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रूपया सात पैसे के सुधार के साथ 58.70 रपये प्रति डालर पर बंद हुआ था, जो आज के शुरूआती कारोबार में 130 पैसे की गिरावट के साथ सर्वकालिक न्यूनतम स्तर 60 रपये प्रति डालर पर आ गया।
बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक बीएससी-30 भी आज के शुरआती कारोबार में 423.05 अंक अथवा 2.19 फीसद की गिरावट के साथ 18,822.65 अंक पर आ गया।