एटीएफ 8.2 फीसदी महंगा, बिना सब्सिडी गैस सिलेंडर पांच रुपये बढ़ा

0

जेट ईंधन (एटीएफ) का दाम रविवार को 8.2 फीसदी बढ़ा दिए गए हैं. वहीं बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस (एलपीजी) सिलेंडर भी पांच रुपये महंगा कर दिया गया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई तेजी के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है.

दिल्ली में एटीएफ का दाम 3,849.97 रुपये प्रति किलोलीटर यानी 8.2 प्रतिशत बढ़कर 50,363 रुपये प्रति किलोलीटर हो गया है. पेट्रोलियम कंपनियों ने रविवार को यह घोषणा की. इस बढ़ोतरी से पहले अगस्त से एटीएफ कीमतों में सात बार कटौती की गई थी. आखिरी बार एक फरवरी को एटीएफ का दाम 11.27 प्रतिशत यानी 5,909.9 रुपये प्रति किलोलीटर घटाया गया था.

रविवार की वृद्धि से पहले अगस्त, 2014 से एटीएफ कीमतों में सात बार में 33 फीसदी या 23,648.73 रुपये की कटौती हुई थी. रविवार की बढ़ोतरी के बावजूद जेट ईंधन का दाम फरवरी, 2011 के बाद से सबसे निचले स्तर पर है. किसी एयरलाइन की परिचालन लागत में एटीएफ का हिस्सा 40 प्रतिशत बैठता है. एटीएफ कीमतों में वृद्धि पर तत्काल किसी एयरलाइन से प्रतिक्रिया नहीं ली जा सकी

इसी के साथ पेट्रोलियम कंपनियों ने दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले एलपीजी या रसोई गैस सिलेंडर का दाम पांच रुपये बढ़ाकर 610 रुपये कर दिया है. सब्सिडी वाले एलपीजी का दाम दिल्ली में 417 रुपये है. इससे पहले एक फरवरी को 14.2 किलोग्राम के बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 103.5 रुपये की कटौती की गई थी.