मास्को. रूस की सरकारी विमानन कम्पनी एयरोफ्लोट को 2012 में 16.6 करोड़ डॉलर का शुद्ध लाभ हुआ, जो एक साल पहले की तुलना में 66 फीसदी कम है।कम्पनी का शुद्ध लाभ प्राइम समाचार एजेंसी द्वारा कराए गए विश्लेषकों के सर्वेक्षण में जताए गए 23.36 करोड़ डॉलर के अनुमान से भी कम है।एयरोफ्लोट ने कहा कि 2012 का शुद्ध लाभ 2011 की तुलना में कम इसलिए रहा, क्योंकि 2011
…
मास्को. रूस की सरकारी विमानन कम्पनी एयरोफ्लोट को 2012 में 16.6 करोड़ डॉलर का शुद्ध लाभ हुआ, जो एक साल पहले की तुलना में 66 फीसदी कम है।कम्पनी का शुद्ध लाभ प्राइम समाचार एजेंसी द्वारा कराए गए विश्लेषकों के सर्वेक्षण में जताए गए 23.36 करोड़ डॉलर के अनुमान से भी कम है।एयरोफ्लोट ने कहा कि 2012 का शुद्ध लाभ 2011 की तुलना में कम इसलिए रहा, क्योंकि 2011 में सहायक और सम्बद्ध कम्पनियों की बिक्री से कम्पनी को काफी आय हुई थी।2012 के परिणाम में विमानन कम्पनी द्वारा किए गए अधिग्रहण भी शामिल हैं, जो अभी तक मुनाफे में नहीं पहुंच पाए हैं।2012 में एयरोफ्लोट को 51 फीसदी अधिक 8.138 अरब डॉलर की आय हुई। हवाई परिवहन से होने वाली आय 59 फीसदी अधिक 7.118 अरब डॉलर रही।