कुमार मंगलम बिड़ला पर कार्रवाई गलत: एसोचैम

0

कोयला घोटाले में दिग्गज उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला का नाम आने के बाद उद्योग जगत लगातार अपने गुस्से का इजहार कर रहा है। उद्योग संगठन एसोचैम ने अब प्रधानमंत्री को खुली चिट्ठी लिखकर मामले में दखल देने की अपील की है।

चिट्ठी में कहा गया है कि बिना किसी पुख्ता आधार के उद्योगपतियों के खिलाफ कार्रवाई करने से देश में अविश्वास का माहौल पैदा हो गया है। एसोचैम के मुताबिक ऐसी कार्रवाईयों से निवेश का माहौल खराब हो रहा है और कारोबार करना मुश्किल होता जा रहा है। 

चिट्ठी में आशंका जताई गई है कि सीबीआई दूसरे उद्योगपतियों के खिलाफ भी बिना किसी आधार के कार्रवाई कर सकती है। उद्योग संगठन एसोचैम ने प्रधानमंत्री से जल्द इस मामले में ठोस कदम उठाने की मांग की है। साथ ही एसोचैम ने चेताया है कि इकोनॉमी में स्लोडाउन के दौरान उद्योगपतियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई इकोनॉमी पर बुरा असर डाल सकती है।

आपको बता दें कि सीबीआई ने हाल ही में कोयला घोटाले में आदित्य बिड़ला ग्रुप के प्रमुख कुमार मंगलम बिड़ला और उनकी  ग्रुप कंपनी हिंडाल्को के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उनके खिलाफ गलत तरीके से ओडिशा का तालाबीरा कोल ब्लॉक हासिल करने का आरोप लगाया गया है।