अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय रुपया अब तक के न्यूनतम स्तर पर जा पहुंचा है। सुबह एक डॉलर की कीमत 58.36 पर जा पहुंची। मई से लेकर अब तक रुपये में करीब 6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
जानकारों की मानें तो अमेरिका में नए आर्थिक आंकड़े जारी होने के बाद से ही रुपये में गिरावट जारी है। इसका असर केवल भारतीय नोट पर नहीं बल्कि दूसरी करेंसियों पर भी देखा जा र…
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय रुपया अब तक के न्यूनतम स्तर पर जा पहुंचा है। सुबह एक डॉलर की कीमत 58.36 पर जा पहुंची। मई से लेकर अब तक रुपये में करीब 6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
जानकारों की मानें तो अमेरिका में नए आर्थिक आंकड़े जारी होने के बाद से ही रुपये में गिरावट जारी है। इसका असर केवल भारतीय नोट पर नहीं बल्कि दूसरी करेंसियों पर भी देखा जा रहा है। बता दें कि रुपये की इस गिरावट का असर सीधे सीधे पेट्रोल, डीजल और गैस की कीमतों पर पड़ेगा साथ ही बाजार में सोने चांदी की कीमत में भी बढ़ोतरी हो सकती है।
रुपया कमजोर होकर अपने निचले स्तर पर जा पहुंचा है। फिलहाल सरकार इस पर नजर बनाए हुए है। जानकारों की मानें तो पूरे विश्व में करेंसियां कमजोर हुई है जिसका असर रुपये पर हुआ है।