सोने-चांदी में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। घरेलू बाजार में सोने में करीब 3 फीसदी की जबर्दस्त बढ़त दिख रही है। और सोने का भाव एक बार फिर 30,000 रुपये के ऊपर पहुंच गया है, जबकि चांदी भी 50,000 रुपये के पास पहुंचने की पूरी कोशिश में है।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेजी का असर भी घरेलू बाजार पर पड़ रहा है। दरअसल रुपये में आई कमजोरी से सोने और चांदी में ये जोश देखने को मिल रहा है। वहीं डॉलर इंडेक्स भी 7 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। हालांकि चीन में अगले हफ्ते से छुट्टियां शुरु होने वाली हैं, ऐसे में फिजिकल डिमांड घटने के आसार हैं।
सोने-चांदी के साथ साथ क्रूड में भी शानदार तेजी दिख रही है। घरेलू बाजार में कच्चा तेल एक बार फिर 6,500 रुपये के स्तर के पार चला गया है। अब तक टेक्सास और ईरान में प्रोडक्शन बढ़ने की वजह से कच्चे तेल पर दबाव देखने को मिल रहा था। लेकिन अब कच्चे तेल में निचले स्तरों से खरीदारी लौटी है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी बढ़त के साथ 102 डॉलर के करीब कारोबार हो रहा है।