नई दिल्ली। विदेश में नरमी के बीच सोमवार को दोनों कीमती धातुएं स्टॉकिस्टों की बिकवाली का शिकार बनीं। स्थानीय सराफा बाजार में चांदी में छठे सत्र के दौरान भी गिरावट जारी रही। इस दिन सफेद धातु 400 रुपये लुढ़ककर 44 हजार 550 रुपये प्रति किलो हो गई।
इन छह दिनों में यह 2650 रुपये नीचे आ चुकी है। इसी तरह सोना 150 रुपये फिसलकर 30 हजार 200 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। यह पीली धातु बीते शनिवार को 20 रुपये सुधरी थी।
सिंगापुर के अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना टूटकर 1325 डॉलर प्रति औंस पर रहा। चांदी 1.1 फीसद घटकर 20.10 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। इसका असर घरेलू बाजार में भी दिखा। इस दिन यहां सोना आभूषण के भाव 150 रुपये कमजोर होकर 30 हजार रुपये प्रति दस ग्राम पर रहे।
आठ ग्राम वाली गिन्नी 50 रुपये टूटकर 25 हजार 200 रुपये हो गई। चांदी सिक्का पूर्वस्तर 84000-85000 रुपये प्रति सैकड़ा पर यथावत रहा।