नोकिया ने लॉन्‍च किया लूमिया-925

0

देश की नंबर मोबाइल निर्माता कंपनी नोकिया पिछले कुछ समय से अपने कॉम्पिटीटर्स से स्‍मार्ट फोन्‍स के मामले में  पिछड़ रही थी, लेकिन अब नोकिया ने कमर कस ली है। नोकिया अब एक के बाद एक नए स्‍मार्ट फोन पेश कर रहा है। अब नोकिया ने विंडोज पर चलने वाले अपने स्मार्टफ़ोन लूमिया का नया वर्जन लूमिया 925 लंदन में लांच किया है।

लूमिया 925 अगली पीढ़ी का फोन बताया जा…

नोकिया ने लॉन्‍च किया लूमिया-925

देश की नंबर मोबाइल निर्माता कंपनी नोकिया पिछले कुछ समय से अपने कॉम्पिटीटर्स से स्‍मार्ट फोन्‍स के मामले में  पिछड़ रही थी, लेकिन अब नोकिया ने कमर कस ली है। नोकिया अब एक के बाद एक नए स्‍मार्ट फोन पेश कर रहा है। अब नोकिया ने विंडोज पर चलने वाले अपने स्मार्टफ़ोन लूमिया का नया वर्जन लूमिया 925 लंदन में लांच किया है।

लूमिया 925 अगली पीढ़ी का फोन बताया जा रहा है, इस फोन से वायरलेस चार्जिंग को हटा दिया गया है, इससे यह लूमिया 920 के मुकाबले हल्का हो गया है। नोकिया ने इसका कैमरा भी बदल दिया है। इस तकनीक को फ़ोन में पहली बार प्रयोग में लाया गया है। लूमिया के नए मॉडल की बिक्री जून में यूरोप और चीन में शुरू हो

जाएगी और इसके बाद इसे अमरीकी बाज़ार में उतारा जाएगा।

लूमिया 925 का मुख्य कैमरा पुराने वाले की ही तरह 8.7 मेगापिक्सल का रेज़ोल्यूशन और फ्लोटिंग लैंस इमेज स्टेबिलाइजिंग तकनीक का इस्तेमाल करता है। इन सुधारों के साथ नोकिया उन आलोचनाओं का जवाब दे सकता है जिनमें लूमिया 920 की तस्वीरों को सैमसंग गैलेक्सी एस-4 और आईफ़ोन-5 के मुकाबले बहुत हल्की

बताया जाता है।

वहीं इस पर लूमिया 920 की तरह स्नेपड्रेगन एस-4 प्रोसेसर और 2,000 एमएएच की बैट्री पुराने जैसे ही है, लेकिन 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज क्षमता पुराने फ़ोन के मुकाबले आधी है। लूमिया 925 का 32 जीबी स्टोरेज वाला संस्करण वोडाफ़ोन के लिए ख़ास तौर पर निकालने की योजना है। लेकिन लूमिया 925 की स्क्रीन में कोई बदलाव नहीं है और यह 4.5 इंच की ही है हालांकि नया एमोलेड डिस्पले लूमिया 920 के आईपीएस आधारित डिस्पले से बेहतर है. एक और बदलाव मेटल फ्रेम है जो सिर्फ़ सफ़ेद, काले या ग्रे रंगों में उपलब्ध होगा।