नोटबंदी के बाद लोगों तक पहुंचाए गए 4.27 लाख करोड़ रुपए : RBI

0

रिजर्व बैंक ने कहा कि 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बंद होने के बाद बैंकों और एटीएम के जरिए लोगों तक 4.27 लाख करोड़ रुपए से अधिक के नोट पहुंचाए गए हैं। आरबीआई ने कहा कि वह जल्द ही गवर्नर उर्जित आर पटेल के हस्ताक्षर वाले महात्मा गांधी (नई) श्रृंखला के 500 रुपए के नोट जल्द ही जारी करेंगे। नोटबंदी के बाद रिजर्व बैंक ने पुराने नोटों को बदलने और जमा कराने की व्यवस्था की है। केंद्र सरकार द्वारा लिए गए नोटबंदी के फैसले को 8 दिसंबर को पूरा एक महीना हो गया है। सरकार ने देश में कालेधन को खत्म करने के लिए ये कदम उठाया था। जिसके बाद से ही एटीएम और बैंकों के सामने लंबी कतारें लगी हुई हैं।हालांकि कतारों में खड़े होने के बाद भी लोग मोदी के इस फैसले का समर्थन कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर विपक्ष केंद्र सरकार के इस फैसले का पुरजोर विरोध कर रहा है।

नोटबंदी के बाद डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा
नोटबंदी के बाद से देश में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके प्रोत्साहन के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पेट्रोल-डीजल, रेलवे टिकट बुकिंग व सेवाएं पर विशेष छूट का एलान भी किया है। कैशलेस ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने की दिशा में सरकार ने 2,000 रुपए तक के कार्ड पेमेंट पर सर्विस टैक्स खत्म किए जाने का ऐलान किया है।