पिजारियों ने मार्केट में उतारा ‘वेस्‍पा वीएक्‍स’, कीमत 71,000 रुपये

0

भारतीय स्‍कूटर बाजार लगातार बढ़ता जा रहा है, ऐसे में इटली की वाहन निर्माता कंपनी पिजारियो ने वेस्‍पा कैटेगरी में एक नया स्‍कूटर ‘वेस्‍पा वीएक्‍स’ मार्केट में पेश किया है। 125 सीसी की इंजन क्षमता वाले वेस्‍पा वीएक्‍स की दिल्‍ली में एक्‍स शोरुम कीमत 71 हजार रुपए रखी गई है।

एक समय भारतीय स्‍कूटर बाजार में वेस्‍पा की अच्‍छी खासी पकड़ थी। लेकिन धीरे-धीरे…

पिजारियों ने मार्केट में उतारा 'वेस्‍पा वीएक्‍स', कीमत 71,000 रुपये

भारतीय स्‍कूटर बाजार लगातार बढ़ता जा रहा है, ऐसे में इटली की वाहन निर्माता कंपनी पिजारियो ने वेस्‍पा कैटेगरी में एक नया स्‍कूटर ‘वेस्‍पा वीएक्‍स’ मार्केट में पेश किया है। 125 सीसी की इंजन क्षमता वाले वेस्‍पा वीएक्‍स की दिल्‍ली में एक्‍स शोरुम कीमत 71 हजार रुपए रखी गई है।

एक समय भारतीय स्‍कूटर बाजार में वेस्‍पा की अच्‍छी खासी पकड़ थी। लेकिन धीरे-धीरे वेस्‍पा भारतीय स्‍कूटर बाजार से गायब हो गया। पिछले साल वेस्‍पा ने एक बार फिर भारतीय स्‍कूटर बाजार में अपने प्रीमियम सेगमेंट के स्‍कूटर वेस्‍पा से एंट्री ली। कंपनी की पुरानी साख काम आई और वेस्‍पा अभी तक स्‍कूटर की 52000 यूनिट बेच चुका है।

अब कंपनी ने वेस्‍पा के प्रीमियम सेगमेंट में ही दूसरा स्‍कूटर वीएक्‍स लॉन्‍च किया है। हालांकि इसकी कीमत (71 हजार) को लेकर आशंका जताई जा रही है कि इसे मार्केट में अपने ग्राहक ढूंढने में कुछ दिक्‍कत हो सकती है। हालांकि ऐसा ही वेस्‍पा के पहले स्‍कूटर के लिए भी कहा जा रहा था जिसकी एक्‍स शोरुम कीमत लगभग 60 हजार रुपए हैं।

वैसे वेस्‍पा वीएक्‍स के फीचर्स देखकर इसकी कीमत ठीक लगती है। इस स्‍कूटर में फ्रंट डीक्‍स ब्रेक और ट्यूब लेस टायर हैं। यह दो यूनीक कलर्स में पेश किया गया है जिसमें ब्‍ल्‍यू शेड काफी अट्रैक्टिव लग रहा है।

वेस्‍पा वीएक्‍स के लॉन्‍च पर पिजारियों व्‍हीकल्‍स इंडिया के चेयरमैन और एमडी रवि चोपड़ा ने बताया, ”हमने पिछले साल मार्केट में वेस्‍पा का पहला मॉडल लॉन्‍च किया है, जिसे काफी अच्‍छा रिस्‍पॉन्‍स मिल रहा है। इसकी 52 हजार यूनीट अभी तक हम बेच चुके हैं। इसलिए अब हमने प्रीमियम सेगमेंट में वीएक्‍स उतारा है। हमें उम्‍मीद है कि इसे भी ग्राहक पसंद करेंगे।”

इसके साथ ही रवि चोपड़ा ने कहा कि अब हमारी रणनीति भारतीय स्‍कूटर बाजार पर अपनी पकड़ बनाने की है। इसलिए हम लगातार मार्केट में नए-नए प्रोडक्‍ट लॉन्‍च करेंगे। हालांकि उन्‍होंने सा‍फ किया है कि पिजारियो इंडिया किसी भी दूसरी कंपनी के साथ भारत में हाथ नहीं मिलाएगी।