देश अर्थव्यवस्था की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है, डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत गिरती जा रही है। इसी की वजह से अब पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी जल्द हो सकती है। सूत्रों की मानें तो पेट्रोल और डीजल के बढ़े हुए दामों का ऐलान आज शाम तक कर दिया जाएगा।
पेट्रोलियम मंत्रालय से जुड़े सूत्रों ने बताया कि पेट्रोल की कीमतों में एक से दो रुपये प्रति…
देश अर्थव्यवस्था की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है, डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत गिरती जा रही है। इसी की वजह से अब पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी जल्द हो सकती है। सूत्रों की मानें तो पेट्रोल और डीजल के बढ़े हुए दामों का ऐलान आज शाम तक कर दिया जाएगा।
पेट्रोलियम मंत्रालय से जुड़े सूत्रों ने बताया कि पेट्रोल की कीमतों में एक से दो रुपये प्रति लीटर तक बढ़ोतरी हो सकती है, वहीं डीजल भी 45 से 50 पैसे प्रति लीटर महंगा हो सकता है। कुछ दिनों पहले ही पेट्रोल के दाम बढ़ाए गए थे।
पेट्रोल की कीमत बढ़ने के पीछे रुपए की लगातार घटती वैल्यू बताई जा रही है। डॉलर के मुकाबले रुपया निरंतर टूट रहा है, शुक्रवार को एक डॉलर की कीमत 57.51 रुपये थी। इसके कारण कच्चे तेल का आयात पहले से महंगा पड़ रहा है। खबर है कि आज शाम को तेल की कीमतों में बढ़ी हुई दरों की घोषणा कर दी जाएगी और इन्हें रात 12 बजे से लागू कर दिया जाएगा।
वहां कुछ लोगों का कहना है पेट्रोल के दाम तेल लॉबी के प्रेशर में बढ़ाए जा रहे हैं, तो क्या फिर पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली को धमकी मिली है?