भारतीय बाजार में हितों का नुकसान नहीं चाहेगा चीन : एसोचैम

0

नई दिल्ली.  कारोबारियों के संगठन एसोचैम ने कहा है कि भारत के विकासशील बाजार में चीन का व्यापक हित जुड़ा हुआ है और वह उसे नुकसान नहीं पहुंचाना चाहेगा। एसोचैम ने शनिवार को एक बयान में कहा, “भारत के उभरते बाजार में चीन का हित व्यापक रूप से बढ़ रहा है। अभी 40 अरब डॉलर का व्यापार आधिक्य साल के आखिर तक बढ़कर 44 अरब डॉलर हो सकता है।”दोनों देशों के बीच सी

asschom नई दिल्ली.  कारोबारियों के संगठन एसोचैम ने कहा है कि भारत के विकासशील बाजार में चीन का व्यापक हित जुड़ा हुआ है और वह उसे नुकसान नहीं पहुंचाना चाहेगा। एसोचैम ने शनिवार को एक बयान में कहा, “भारत के उभरते बाजार में चीन का हित व्यापक रूप से बढ़ रहा है। अभी 40 अरब डॉलर का व्यापार आधिक्य साल के आखिर तक बढ़कर 44 अरब डॉलर हो सकता है।”दोनों देशों के बीच सीमा पर जारी गतिरोध के संदर्भ में कारोबारियों के संगठन ने कहा, “दोनों देशों के हित में यह है कि दोनों के सम्बंध बेहतर हों और वाणिज्यिक गतिविधियों से और मजबूत हो।”बयान में कहा गया कि जब अधिकतर वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं की तरह चीन की अर्थव्यवस्था में सुस्ती जारी है, तब भारत को चीन का निर्यात चीन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।एसोचैम ने कहा कि उम्मीद है कि अगले महीने चीनी प्रधानमंत्री ली केकियांग की भारत यात्रा के दौरान दोनों देश गतिरोध दूर कर लेंगे।