महंगा हुआ रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट, बढ़ेगी भीड़ तो महंगा मिलेगा टिकट

0

भारतीय रेल से यात्रा करने वालों और अपने सगे-संबंधि‍यों की अगुवानी में स्टेशन पहुंचने वालों के लिए एक बुरी खबर है. महंगाई की मार के बीच अब उन्हें देशभर के रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट के लिए दोगुना पैसा चुकाना होगा. एक अप्रैल से प्लेटफॉर्म टिकट 5 रुपये की बजाय अब 10 रुपये में मिलेगा.

रेल मंत्रालय ने मंगलवार शाम इस बाबत घोषणा करते हुए अब डिवीजनों को ए‍क विशेषाधि‍कार दे दिया है, जिसके तहत वह अपने क्षेत्र के स्टेशनों पर भीड़ बढ़ने की स्थि‍ति में प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 10 रुपये से भी ज्यादा रख सकते हैं. दिलचस्प यह है कि कीमत को लेकर कोई ऊपरी सीमा तय नहीं की गई है. रेलवे बोर्ड ने इस बाबत आदेश भी जारी कर दिया है. जोनल रेलवे से कहा गया है कि अगर उनके पास पुराने छपे प्लेटफॉर्म टिकट बचे हुए हैं तो वे उसी पर 10 रुपये की मुहर लगाकर उसे बेच सकते हैं.

नए आदेश के तहत अब डिविजनल मैनेजर मेला, रैली या इसी तरह के किसी इवेंट पर भीड़ बढ़ने की स्थ‍िति में प्लेटफॉर्म टिकट की दर बढ़ा सकते हैं. खास बात यह भी है कि भले ही रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपये का करने का फैसला किया हो, लेकिन अभी भी रेलवे का न्यूनतम किराया पांच रुपये ही है.