रैनबैक्सी की दवाओं के खिलाफ अपोलो फार्मेसी की अलर्ट रहने की सलाह

0

नई दिल्ली।। प्रमुख दवा कंपनी अपोलो फार्मेसी ने कहा कि उसने रैनबैक्सी लैबरेटरीज की दवाओं के खिलाफ अलर्ट रहने की सलाह जारी की है लेकिन वह इस कंपनी के प्रॉडक्ट अब भी बेच रही है।
अपोलो फार्मेसी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा है, ‘मेडिकल कमिटी द्वारा जताई गई चिंताओं के आधार पर (रैनबैक्सी की दवाओं को लेकर) सतर्कता की सलाह जारी की गई है।’

कंपनी ने हालांकि कहा है कि वह देश भर में अपने 1500 स्टोर में रैनबैक्सी की दवाएं बेचती रहेगी। प्रवक्ता ने कहा, ‘हम रैनबैक्सी की दवाओं से संबंधित सभी जरूरी प्रमाण पत्रों की जांच के लिए पिछले कई सप्ताह से रैनबैक्सी के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।’वहीं रैनबैक्सी के प्रवक्ता ने संपर्क करने पर कहा, ‘हमने अपोलो फार्मेसी के सीईओ से मुलाकात की है और उन्होंने हम में पूरा भरोसा जताया है और सहयोग का आश्वासन दिया है। हमारे प्रॉडक्ट्स के बारे में उन्होंने सलाह जारी की है लेकिन हम उन्हें प्रॉडक्ट्स बेचते रहेंगे।’

रैनबैक्सी ने हाल ही में अमेरिकी अधिकारियों के सामने यह स्वीकार किया है कि भारत में उसके दो कारखानों में दवाओं के सुरक्षित उत्पादन के लिए तय मानकों का उल्लंघन हुआ है। यह मामला अमेरिका में सप्लाई की जा रही दवाओं से जुड़ा है। इसके बाद से ही कंपनी की दवाओं की विश्वसनीयता पर सवाल उठे हैं।

ऐसी भी खबरें हैं कि मुंबई के जसलोक हॉस्पिटल ने रैनबैक्सी की दवाएं लिखने पर बैन लगा दिया है। रैनबैक्सी के प्रवक्ता ने कहा, ‘कंपनी के अधिकारियों ने जसलोक हॉस्पिटल के सीईओ से मुलाकात की और वे हमारे जवाब से संतुष्ट हैं। हमें फिर ऑर्डर मिलने लगे हैं।’