वोडाफोन, कैसे चुकाएगा भारत का 11,200 करोड़ रुपए का टैक्स। अभी भी कंपनी के अधिकारियों और भारत सरकार के बीच इस मसले पर बातचीत हो रही है।
वोडाफोन के 11,200 करोड़ रुपए के टैक्स मामले में का अभी तक निपटान नहीं होने के कारण वोडाफोन के सीईओ विटटोरियो कॉओलो दिसंबर में भारत की यात्रा पर आ सकते हैं। इस यात्रा के दौरान वह भारत के वित्त मंत्री पी.चिदंबरम से भी मिलेंगे।
सूत्रों के मुताबिक अगले माह की शुरूआत में विटटोरियो के भारत आने की संभावना है। इस दौरान टैक्स मसले पर वित्त मंत्री से मुलाकात कर अपना पक्ष रखेंगे।
पीटीआई के मुताबिक ब्रिटेन की टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन के ऊपर 11,200 करोड़ रुपए की टैक्स देनदारियां है। सारी टैक्स देनदारियों में ब्याज भी शामिल है।
इससे पूर्व भी वोडाफोन और भारत सरकार के अधिकारियों के बीच में टैक्स देनदारियों को लेकर काफी बातचीत हो चुकी है।
इस मामले में भारत की तरफ से कानून सचिव पी के मेहरोत्रा और वोडाफोन के वरिष्ठ अधिकारी मैथ्यू क्रिक के बीच बातचीत हो चुकी है।