महंगे प्याज से निकले उपभोकताओं के आंसू अब कुछ थमते नजर आ रहा हैं। पाकिस्तान और दक्षिण भारत की तरफ से आमद बढने पर थोक में कीमतें घटकर 35 से 50 रुपए प्रति किलो रह गई हैं जिसका असर खुदरा भावों पर भी देखने को मिल रहा है।
एशिया की सबसे बडी फल एवं सव्जी मंडी के प्रधान राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि बारिश के थमने के साथ ही प्याज की कीमतें औंधे मुंह नीचे आने की उम्मीद है। शर्मा ने कहा कि एपीएमसी की तरफ से बेचे जा रहे प्याज की कीमत घटाकर 40 रुपए 45 रुपए और 52 रुपए कर दी गई है। मंगलवार को दामों में और कमी किए जाने की उम्मीद है।
आजादपुर मंडी में प्याज विक्रेताओं के संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र बुद्धिराजा के अनुसार पाकिस्तान से कुल 36 गाडी वाघा बार्डर के जरिये देश में आई हैं। इनमें से पांच ट्रक माल सोमवार को भी आया है। पाकिस्तान का प्याज 40 रुपए प्रति किलो बोला जा रहा है।
बुद्धिराजा के अनुसार कर्नाटक से भी काफी माल आने लगा है। पच्चीस गाड़ी माल कर्नाटक से आया है। इसके अलावा महाराष्ट्र से भी प्याज की आमद है। उन्होंने बताया कि सोमवार को कुल 70 ट्रक माल की आमद हुई। इसके अलावा 20 गाडी माल पहले से बकाया था।
राष्ट्रीय बागवानी अनुसंधान एवं विकास फाउडेंशन (एनएचआरडीएफ) के अनुसार बेंगलूर थोक बाजार में प्याज की आमद में 50 प्रतिशत की जोरदार बढ़ोतरी हुई। मंडी में 76266 किवंटल प्याज आया है।