सेंसेक्स और रुपया एक हफ्ते के उच्चतम स्तर पर

0

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी तेजी का सिलसिला जारी रहा. टाटा मोटर्स की अगुवाई में दिग्गज शेयरों में लिवाली से बीएसई सेंसेक्स 361 अंक चढ़कर एक सप्ताह के उच्च स्तर 25,880.77 अंक पर बंद हुआ. उधर डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे मजबूत होकर एक सप्ताह के उच्च स्तर 61.08 पर पहुंचा.

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के साथ खुला और कारोबार के दौरान दिन के उच्च स्तर 25,904.98 अंक पर पहुंच गया. अंतिम पहर मामूली मुनाफा वसूली से यह 361.53 अंक की बढ़त लेकर 25,880.77 अंक पर बंद हुआ.

इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 101.10 अंक ऊपर 7,727.05 अंक पर बंद हुआ.

ब्रोकरेज फर्म बोनांजा पोर्टफोलियो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश गोयल ने कहा, ‘टाटा मोटर्स, अपोलो हास्पिटल्स और आयल इंडिया जैसे कुछ शेयरों में अच्छी बढ़त दर्ज की गई. बिजली और फार्मा शेयर भी लिवाली के केंद्र में रहे. कच्चे तेल में नरमी से भी बाजार की धारणा को बल मिला.’ टाटा मोटर्स का शेयर 5.92 अंक मजबूत हुआ.

गेल, एचडीएफसी लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, ओएनजीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, कोल इंडिया, एलएंडटी, सन फार्मा, सिप्ला, टाटा स्टील, बजाज आटो व भेल में भी तेजी का रुख रहा.