बंबई शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन नुकसान दर्ज करते हुए शुरुआती कारोबार में 211.64 से अधिक अंकों की गिरावट के साथ 19,252.18 पर पहुंच गया। जिसका असर रुपये पर भी देखने को मिला और वह 37 पैसे लुढ़ककर 60.03 के स्तर पर आ गया।
सेंसेक्स के लगभग सभी सूचकांकों में गिरावट दर्ज हुई जिनमें सबसे अधिक नुकसान रीयल्टी व धातु सूचकांक में हुई। मंगलवार को सेंसेक्स 113.57…
बंबई शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन नुकसान दर्ज करते हुए शुरुआती कारोबार में 211.64 से अधिक अंकों की गिरावट के साथ 19,252.18 पर पहुंच गया। जिसका असर रुपये पर भी देखने को मिला और वह 37 पैसे लुढ़ककर 60.03 के स्तर पर आ गया।
सेंसेक्स के लगभग सभी सूचकांकों में गिरावट दर्ज हुई जिनमें सबसे अधिक नुकसान रीयल्टी व धातु सूचकांक में हुई। मंगलवार को सेंसेक्स 113.57 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ था। इधर नेशनल स्टाक एक्सेचंज का सूचकांक निफ्टी 60.60 अंक या 1.03 प्रतिशत गिरकर 5,796.95 के स्तर पर आ गया।
वहीं, जून 27 से अब तक का यह पहला मौका है कि जबकि रुपया 60 के स्तर से नीचे आ गया। रूपया 26 जून को डालर के मुकाबले 60.76 के स्तर पर आ गया थ। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि डॉलर के अन्य मुद्रा के मुकाबले करीब महीने भर के उच्चतम स्तर पर पहुंचने और शेयर बाजार की कमजोरी से रपए पर दबाव बना। रुपया कल 14 पैसे लुढ़ककर 59.66 के स्तर पर बंद हुआ था।