सोने की चमक पड़ रही मंद, 25,650 प्रति दस ग्राम

0

सोने की चमक एक बार फिर मंद पड़ने लगी है। यहां रुपये ने मजबूत होने शुरू हुआ है और वहां सोने की कीमत घटने लगी है। शुक्रवार को सोना 1150 की गिरावट के साथ 25 हजार 650 रुपए पर बंद हुआ है। इससे ग्राहकों के चेहरों पर जहां सोने जैसी चमक दिखाई दे रही है, वहीं दुकानदारों के चेहरे फीके पड़ गए हैं।

सोने की कीमत में वैसे तो पिछले कुछ महीनों से लगतार भारी उतार-चढ…

सोने की चमक पड़ रही मंद, 25,650 प्रति दस ग्राम

सोने की चमक एक बार फिर मंद पड़ने लगी है। यहां रुपये ने मजबूत होने शुरू हुआ है और वहां सोने की कीमत घटने लगी है। शुक्रवार को सोना 1150 की गिरावट के साथ 25 हजार 650 रुपए पर बंद हुआ है। इससे ग्राहकों के चेहरों पर जहां सोने जैसी चमक दिखाई दे रही है, वहीं दुकानदारों के चेहरे फीके पड़ गए हैं।

सोने की कीमत में वैसे तो पिछले कुछ महीनों से लगतार भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। लेकिन इस बार सोना गिरकर उस स्‍तर पर पहुंच गया है, जहां यह 23 महीने पहले था। यानी सोना आज लगभग दो साल पहले की कीमत में मिल रहा है।

वैसे रुपये की कीमत गिरने से सोना का आयात महंगा हो जाता है। लेकिन रुपय की कीमत गिरने के बावजूद सोने की कीमत घट रही है, इसका कारण यह है कि अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने की कीमत लगातार गिर रही है। वैश्विक बाजार में सोना 24.40 डॉलर टूटकर 1200.80 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.05 प्रतिशत टूटकर 18.51 डॉलर प्रति औंस रहे। इसलिए राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्ध के भाव 1150 रुपये टूटकर क्रमश: 25,650 रुपए तथा 25,450 रुपए प्रति दस ग्राम रहे। इसी तरह गिन्नी के भाव 200 रुपये टूटकर 23,800 रुपए प्रति आठ ग्राम रहे।

दूसरी ओर चांदी की कीमत में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। चांदी के भाव 1490 रुपए टूटकर 39,010 रुपए प्रति किलो तथा चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 130 रुपए चढ़कर 39,700 रुपए प्रति किलो रहे। चांदी सिक्का के भाव भी 2000 रुपए की भारी गिरावट के साथ 75000:76000 रुपय रहा।

पिछले कुछ दिनों में रुपया डॉलर के मुकाबले संभला है। इसलिए जानकारों का मनना है कि अभी सोने की कीमत में और गिरावट होना मुमकिन है। जानकारों का तो यहां तक मानना है कि सोने की कीमत कुछ समय में 23 हजार रुपए प्रति दस ग्राम हो जाएगा।