ब्रसेल्स. स्पेन का बजटीय घाटा 2012 में सकल घरेलू उत्पादन का 10.6 फीसदी रहा। यह आंकड़ा 3.6 प्रतिशतांक बैंक राहत को शामिल करने के बाद दर्ज किया गया है। इससे पिछले साल देश का बजटीय घाटा 9.4 फीसदी था।समाचार एजेंसी ईएफई के मुताबिक यूरोपीय संघ की सांख्यिकी एजेंसी यूरोस्टैट ने सोमवार को कहा कि पिछले साल यूरोपीय संघ में स्पेन में सर्वाधिक बजटीय घाटा रहा।
…

ब्रसेल्स. स्पेन का बजटीय घाटा 2012 में सकल घरेलू उत्पादन का 10.6 फीसदी रहा। यह आंकड़ा 3.6 प्रतिशतांक बैंक राहत को शामिल करने के बाद दर्ज किया गया है। इससे पिछले साल देश का बजटीय घाटा 9.4 फीसदी था।समाचार एजेंसी ईएफई के मुताबिक यूरोपीय संघ की सांख्यिकी एजेंसी यूरोस्टैट ने सोमवार को कहा कि पिछले साल यूरोपीय संघ में स्पेन में सर्वाधिक बजटीय घाटा रहा। यदि बैंक राहत के असर को शामिल कर लिया जाए तो स्पेन का बजटीय घाटा ग्रीस (जीडीपी का 10 फीसदी), आयरलैंड (जीडीपी का 7.6 फीसदी) और पुर्तगाल (जीडीपी का 6.4 फीसदी) से अधिक है।यूरोस्टैट ने कहा कि वित्तीय उद्योग को दी गई राहत को शामिल करने के बाद पिछले वर्ष स्पेन का बजटीय घाटा 111.64 अरब यूरो (145.5 अरब डॉलर) रहा।2012 में देश का कर्ज जीडीपी के 84.2 फीसदी तक पहुंच गया, जो इससे पिछले वर्ष जीडीपी का 69.3 फीसदी था। यूरोस्टैट के मुताबिक स्पेन पर कुल 883.87 अरब यूरो (1,150 अरब डॉलर) का कर्ज है।
खबरे अभी और बाक़ी है मेरे दोस्त