स्पेन की अर्थव्यवस्था में गिरावट सम्भव

0

मेड्रिड. स्पेन की सरकार ने 2013 में देश की अर्थव्यवस्था में 1.3 फीसदी गिरावट और बजटीय घाटे के घटकर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 6.3 फीसदी रहने का अनुमान जाहिर किया है। यह जानकारी शुक्रवार को आर्थिक मंत्री लुई डि गिंडोस ने दी।समाचार एजेंसी ईएफई के मुताबिक इससे पहले अर्थव्यवस्था में 0.5 फीसदी गिरावट और बजटीय घाटा जीडीपी का 4.5 फीसदी रहने का अनुमान ज

स्पेन की अर्थव्यवस्था में गिरावट सम्भव मेड्रिड. स्पेन की सरकार ने 2013 में देश की अर्थव्यवस्था में 1.3 फीसदी गिरावट और बजटीय घाटे के घटकर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 6.3 फीसदी रहने का अनुमान जाहिर किया है। यह जानकारी शुक्रवार को आर्थिक मंत्री लुई डि गिंडोस ने दी।समाचार एजेंसी ईएफई के मुताबिक इससे पहले अर्थव्यवस्था में 0.5 फीसदी गिरावट और बजटीय घाटा जीडीपी का 4.5 फीसदी रहने का अनुमान जाहिर किया गया था।बेरोजगारी दर इस साल बढ़कर 27.1 फीसदी रहने का अनुमान जाहिर किया गया।ये आंकड़े यूरोपीय संघ के बजटीय घाटा नियम को लागू करने की सरकार की ताजा योजना संशोधन में शामिल किए गए हैं।प्रधानमंत्री मारियानो रजॉय के मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को तथाकथित ‘स्थिरता कार्यक्रम’ को मंजूरी दी, जिसे ब्रसेल्स भेजा जाएगा।सरकार के मुताबिक इस साल के बाद अर्थव्यवस्था में तेजी आनी शुरू होगी। 2014 में 0.5 फीसदी विकास होगा। इसके बाद 2015 में 0.9 फीसदी और 2016 में 1.3 फीसदी विकास होगा।बजटीय घाटे में भी लगातार गिरावट आने का अनुमान जाहिर किया गया है। अनुमान के मुताबिक 2014 में यह जीडीपी का 5.5 फीसदी, 2015 में जीडीपी का 4.1 फीसदी और 2016 में जीडीपी का 2.7 फीसदी रहेगा।बेरोजगारी दर 2014 में घटकर 26.1 फीसदी रहने और 2015 में 25.8 फीसदी रहने का अनुमान है।