जल्द ही चार महानगरों सहित देश के 10 शहरों के दर्शक प्रसार भारती द्वारा संचालित दूरदर्शन और 19 अन्य चैनल अपने स्मार्टफोन, टैबलेट या टैपटॉप पर मुफ्त में जल्द ही देख पाएंगे।
अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रीय प्रसारक ने अपनी मोबाइल टीवी सेवाओं का कम से कम 40 बड़े शहरों में विस्तार करने के एक विस्तृत योजना बनाई है और ये सेवाएं वर्ष 2013 पूरा होने से पहले 10…
जल्द ही चार महानगरों सहित देश के 10 शहरों के दर्शक प्रसार भारती द्वारा संचालित दूरदर्शन और 19 अन्य चैनल अपने स्मार्टफोन, टैबलेट या टैपटॉप पर मुफ्त में जल्द ही देख पाएंगे।
अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रीय प्रसारक ने अपनी मोबाइल टीवी सेवाओं का कम से कम 40 बड़े शहरों में विस्तार करने के एक विस्तृत योजना बनाई है और ये सेवाएं वर्ष 2013 पूरा होने से पहले 10 शहरों में शुरू होने की संभावना है।
एक आधिकारिक सूत्र ने कहा कि प्रसार भारती ने मोबाइल टीवी सेवा के साथ पहले भी परीक्षण किया था और वर्ष 2007 में दिल्ली में एक पायलट परियोजना स्थापित की गई थी। हालांकि उस समय प्रयोग में ली गई तकनीक केवल 10 किलोमीटर के घेरे वाले क्षेत्र में सिग्नलों को ट्रांसमिट कर पाती थी।
उन्होंने कहा कि अब डिजिटल वीडियो ब्राडकास्ट टेरेस्टि्रयल (डीवीबी टी2) तकनीक का प्रयोग होगा जो 90 किलोमीटर के घेरे वाले क्षेत्र में सिग्नल पहुंचा सकती है।
प्रसार भारती के अधिकारियों को आशा है कि आधुनिक मोबाइल टीवी सेवाएं शुरू होने से उन्हें बाजार के नये क्षेत्र पर मजबूत पकड़ बनाने में मदद मिलेगी। अधिकारियों ने यह भी कहा कि फिलहाल मोबाइल पर टेलीविजन या वीडियो क्लिप देखना बहुत सुविधाजनक नहीं है क्योंकि बफरिंग में बहुत समय लगता है।
अधिकारी ने कहा कि इस सेवा का सबसे बड़ा लाभ यह है कि बफरिंग नहीं होगी और स्पष्टता उच्च स्तर की होगी। यह हाई डेफीनीशन टीवी देखने जैसा होगा।