हल्के विमानों का निर्माण करेंगी रूसी विमान निर्माता कम्पनी

0

मास्को. रूस की विमान निर्माता कम्पनी ‘सोकोल’ ने कहा है कि रूसी वायुसेना के विमान चालकों को प्रशिक्षण देने के लिए कम्पनी हल्के विमान बनाएगी।रूसी वायु सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल विक्टर बोंडारेव ने साल की शुरुआत में चालकों के प्रशिक्षण के लिए कम्पनी को नए विमानों के निर्माण का निर्देश दिया था।कम्पनी ने बताया कि नया विमान ‘एम-10 आईटी जीजेल’ दो सीट

हल्के विमानों का निर्माण करेंगी रूसी विमान निर्माता कम्पनी मास्को. रूस की विमान निर्माता कम्पनी ‘सोकोल’ ने कहा है कि रूसी वायुसेना के विमान चालकों को प्रशिक्षण देने के लिए कम्पनी हल्के विमान बनाएगी।रूसी वायु सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल विक्टर बोंडारेव ने साल की शुरुआत में चालकों के प्रशिक्षण के लिए कम्पनी को नए विमानों के निर्माण का निर्देश दिया था।कम्पनी ने बताया कि नया विमान ‘एम-10 आईटी जीजेल’ दो सीटों वाला विकसित टर्बोप्रॉप विमान होगा।‘एम-10 आईटी जीजेल’ रूस का 430 किमी प्रतिघंटा की उच्चगति वाला पहला बहुउद्देशीय विमान है, जिसमें फिलहाल छह लोगों के बैठने की जगह होती है।रूस की निझनी नोवगोरोड शहर में स्थित विमान निर्माता कम्पनी सोकोल ने कहा कि नए जीजेल विमान में दो इंजन होंगे और यह पहले से अधिक ऊंचाई पर तथा अधिक दूरी की यात्रा करने में सक्षम होगा।