टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी अपनी पहली शादी की कड़वाहट भुलाकर अपने ब्वॉयफ्रेंड अभिनेता अभिनव कोहली के साथ शादी करने जा रहीं हैं।श्वेता तिवारी ने कलर्स के रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि फिलहाल शादी की डेट्स फाइनल नहीं हुई है लेकिन वो जुलाई में अभिनव से शादी कर लेगी।
गौरतलब है कि श्वेता ने लगभग साढ़े तीन साल के रिलेशनशिप के बाद अभिनव के साथ शादी करने का फैसला किया है। बिग बॉस सीजन 6 की विजेता रहीं श्वेता तिवारी की यह दूसरी शादी होगी।उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ की रहने वाली श्वेता तिवारी ने अपने पूर्व पति राजा चौधरी से अक्टूबर 2012 में ही तलाक ले लिया था।