ऐक्टर जैकी चैन का कहना है कि वह बॉलीवुड में काम करना चाहते हैं लेकिन उन्हें एक अच्छी स्क्रीप्ट का इंतजार है। जैकी ने कहा कि उन्हें भारतीय फिल्म का हिस्सा बनने में खुशी होगी लेकिन उन्हें अच्छे मौके की तलाश है।
चीनी फिल्म फेस्टीवल में शिरकत करने राजधानी दिल्ली पहुंचे जैकी चैन ने कहा कि वे काफी समय से इंतजार कर रहे हैं कि कोई भारतीय निर्देशक उन्हें रोल…
ऐक्टर जैकी चैन का कहना है कि वह बॉलीवुड में काम करना चाहते हैं लेकिन उन्हें एक अच्छी स्क्रीप्ट का इंतजार है। जैकी ने कहा कि उन्हें भारतीय फिल्म का हिस्सा बनने में खुशी होगी लेकिन उन्हें अच्छे मौके की तलाश है।
चीनी फिल्म फेस्टीवल में शिरकत करने राजधानी दिल्ली पहुंचे जैकी चैन ने कहा कि वे काफी समय से इंतजार कर रहे हैं कि कोई भारतीय निर्देशक उन्हें रोल दे लेकिन उसकी स्क्रिप्ट जोरदार होनी चाहिए। जैकी ने बताया कि उन्हें भारतीय फिल्मों का नाच-गाना पसंद है।
चीनी फिल्मों के बारे में बोलते हुए चैन ने कहा कि चीनी फिल्मों ने अपनी गुणवत्ता बढाई और वैश्विक पहुंच वाली हुईं इसीलिए अब हॉलीवुड भी चीनी बाज़ार को ध्यान में रखकर फिल्में बनाता है। उनके अनुसार भारत के भी बड़े फिल्म बाज़ार बनने से उसे भी ऐसी तरजीह मिलने लगेगी।
भारतीय फिल्मों के बारे में बोलते हुए जैकी ने कहा कि भारतीय फिल्में अच्छी होती हैं लेकिन दुर्भाग्यवश उनका प्रमोशन अच्छे से नहीं होता है इसीलिए बाहरी दुनिया इनके बारे में जान नहीं पाती है। जैकी ने यह भी कहा कि वे चाहते हैं कि भारत-चीन के कहानीकार, निर्देशक मिलकर एक फिल्म बनाएं जिसमें दोनों देशों की फिल्म शैलियों का समन्वय हो।