नई दिल्ली । निर्माता निर्देशक करण जौहर और अजय देवगन के बीच पहले ही अनबन चल रही है और अब दोनों का झगड़ा और विकराल रूप ले सकता है।
खबर है कि करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म उंगली और अजय देवगन की एक्शन जैक्सन एक साथ 5 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। एक्शन जैक्शन के निर्माता गोर्धन तनवानी ने इस बात की पुष्टि भी कर दी है कि उनकी फिल्म 5 दिसंबर को ही रिलीज होगी।
आपको बता दें कि अजय देवगन और करण जौहर के झगड़े की वजह से काजोल ने भी करण जौहर से बात करनी बंद कर दी है। बताया जाता है कि काजोल और करण की दोस्ती उनके पति अजय देवगन और करण जौहर के बीच हुई अनबन की वजह से टूटी है। सूत्रों के मुताबिक कुछ महीने पहले अजय देवगन को पता चला था कि करण ने उनके खिलाफ कोई खराब कमेंट किया है। हालांकि जब अजय देवगन ने इस बारे में करण से फोन पर सफाई मांगी तो करण ने ऐसे किसी भी कमेंट से इंकार कर दिया था। इसके बाद से ही करण और काजोल के बीच भी दूरियां आ गईं। हाल में लैक्मे फैशन वीक के दौरान मनीष मल्होत्रा के शो में करण और काजोल के मतभेद तब खुलकर सबके सामने आ गए, जब दोनों ने वहां मौजूद होने के बावजूद एक-दूसरे की तरफ देखा तक नहीं।