निर्देश्क सुभाष कपूर की फिल्म जॉली एल एल बी इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। आजकल जब कोई फिल्म रिलीज़ होती है, तो उस पर किसी न किसी कंट्रोवर्सी हो ही जाती है। मेरठ के वकील डॉ पराग गर्ग ने ‘फॉक्स स्टार स्टूडियो’ के सी.ई.ओ विजय सिंह को एक नोटिस भेज कर कुछ सीन हटाने की मांग की है।मैरठ के डॉ.पराग गर्ग ने जॉली एल एल बी का ट्रेलर देखा था, जिसमें उन्हें लगा…
निर्देश्क सुभाष कपूर की फिल्म जॉली एल एल बी इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। आजकल जब कोई फिल्म रिलीज़ होती है, तो उस पर किसी न किसी कंट्रोवर्सी हो ही जाती है। मेरठ के वकील डॉ पराग गर्ग ने ‘फॉक्स स्टार स्टूडियो’ के सी.ई.ओ विजय सिंह को एक नोटिस भेज कर कुछ सीन हटाने की मांग की है।मैरठ के डॉ.पराग गर्ग ने जॉली एल एल बी का ट्रेलर देखा था, जिसमें उन्हें लगा कि वकील के रुप को सही ढंग से दिखाया नहीं गया है, जिसे हटाना चाहिए। इस फिल्म के मुख्य कलाकार हैं अरशद वारसी, बोमन ईरानी और अमृता राव हैं।अभिनेता अरशद वारसी ने अभी पिछली फिल्म जिला गाजियाबाद में खलानायक की भूमिका निभाई थी, जिसे काफी सरहाया गया था। अरे हम यह नहीं कह रहे कि वे इस फिल्म में भी खलानायक की भूमिका निभा रहे हैं वे तो इस फिल्म में वकील की भूमिका में दिखाई देनेवाले हैं। खलानायक तो अभिनेता बोमन ईरानी हैं जो अरशद के आदर्श होते हैं, जिसकी वजह से वे वकील बनते हैं।जब अरशद वारसी और बोमन इरानी मिलते हैं तब शुरु होता है असली ड्रामा, जिससे पता लगता है कि बोमन हैं खलनायक। पर यह सिर्फ अहसास ही होता है, असली खलनायक तो और ही कोई निकलता है।बॉलीवुड अभिनेता संदीप बोस को आपने इस फिल्म से पहले ”लव सेक्स धोखा” में देखा था। जिन्होंने अपने करियर में कई फिल्में, सिरीयल और विज्ञानों में काम किया है। इस फिल्म के निर्देशक हैं दिबाकर बैनर्जी है।इस फिल्म के बाद अभिनेता संदीप बोस ‘इसक’ में दिखाई देंगे, यह फिल्म मई 2013 में रिलीज़ होगी। वैसे जॉली ‘एल एल बी’ फूल टू कॉमेड़ी हैं, तो देखते हैं कि कॉमेड़ी का तड़का और अभिनेता संदीप बोस की दहाड़ बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल करती है?15 मार्च 2013 को रिलीज़ हो रही है फिल्म जॉली एल एल बी जो एक फुट टू कॉमेडी फिल्म है।