मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने एक ट्विट कर कहा है कि वे लेखक बनना चाहते हैं। शाहरुख आजकल क्रोएशिया में यशराज फिल्म्स की आनेवाली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं।
यशराज फिल्म्स की नई फिल्म की शूटिंग क्रोएशिया के डुब्रोवनिक शहर में चल रही है। इस शहर की सुंदरता से मंत्रमुग्ध होकर शाहरुख ने ट्विट किया है, ‘डुब्रोवनिक कितना सुंदर शहर है। इस शहर की सुंदरता में मैं खो गया हूं और मेरा मन कर रहा है कि मैं कुछ लिखूं।’
लंबे समय बाद शाहरुख अपनी अगली फिल्म ‘फैन’ में डबल रोल में नजर आएंगे। सूत्रों के मुताबिक इस फिल्म में शाहरुख ने अपनी फिल्म ‘डर’ जैसी भूमिका निभाई है। ‘डर’ में जहां शाहरुख जूही के प्यार में पागल नजर आए थे। वहीं, शाहरुख का कुछ ऐसा ही पागलपन एक बार फिर ‘फैन’ में नजर आएगा।
‘फैन’ के अलावा शाहरुख खान राहुल ढोलकिया की फिल्म ‘रईस’ की भी तैयारियों में जुटे हैं। यह फिल्म ‘फैन’ के बाद रिलीज होगी।