कभी पोर्न की मल्लिका रही सनी लियोन को यकीन नहीं हो रहा है कि वह कभी बॉलीवुड में एंट्री करने के साथ ही यहां आइटम नंबरों पर डांस करती हुई नजर आएंगी।सनी लियोन हाल ही में एकता कपूर की फिल्म रागिनी एमएमएस-2 की शूटिंग में व्यस्त है लेकिन एकता के कहने पर ही उन्होंने संजय गुप्ता की आने वाली फिल्म शूट आउट एट वडाला में एक आइटम सांग में डांस भी किया है।…
कभी पोर्न की मल्लिका रही सनी लियोन को यकीन नहीं हो रहा है कि वह कभी बॉलीवुड में एंट्री करने के साथ ही यहां आइटम नंबरों पर डांस करती हुई नजर आएंगी।सनी लियोन हाल ही में एकता कपूर की फिल्म रागिनी एमएमएस-2 की शूटिंग में व्यस्त है लेकिन एकता के कहने पर ही उन्होंने संजय गुप्ता की आने वाली फिल्म शूट आउट एट वडाला में एक आइटम सांग में डांस भी किया है। सनी ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं बॉलीवुड में आऊंगा या यहां पर किसी गाने में डांस करूंगी।बॉलीवुड में सनी लियोन की एंट्री का श्रेय पूरी तरह से भट्ट कैंप को जाता है जिन्होंने उन्हें जिस्म-2 में साइन किया था। हालांकि इससे पहले ही बॉलीवुड के दबंग खान और संजय दत्त ने सनी को बिग बॉस में लाकर सनसनी मचा दी थी। सनी भारत क्या आई यहां पर उनके चाहने वालों की तादाद इतनी ज्यादा बढ़ कि वह रातों-रात स्टार बन गई।हालांकि सनी को जो भी काम दे रहा है वह उसका शुक्रिया अदा नहीं करना भुलती। इसीलिए उन्होंने शूट आउट एट वडाला में आइटम नंबर देने के लिए संजय गुप्ता को भी धन्यवाद दिया है। इस फिल्म में सनी के अलावा बॉलीवुड की जंगली बिल्ली प्रियंका चोपड़ा ने भी बबली बदमाश गाने पर आइटम नंबर किया है।संजय गुप्ता की यह फिल्म शूट आउट एट लोखंडवाला का सीक्वेल बताया जा रहा है। फिल्म में अनील कपूर के साथ जॉन इब्राहिम मनोज वाजपेयी, सोनी सून के अलावा कंगना रनौत ने काम किया है। फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में आएगी।