बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान का कहना है कि वह सलमान खान और कटरीना कैफ को रियल लाइफ में एकसाथ देखना चाहते हैं।
आने वाली फिल्म ‘धूम 3’ के टाइटिल गाने ‘धूम मचा ले’ के लॉन्च पर एक प्रोग्राम के दौरान आमिर खान ने कहा, ‘मैं चाहता हूं सलमान अब शादी कर लें। मैंने इस बारे में कई बार सलमान से बात की है, लेकिन वह मेरी बात नहीं सुनते हैं। मैं सलमान और कटरीना को रियल लाइफ में एकसाथ देखना चाहता हूं।’
आमिर खान ने साथ में मौजूद कटरीना से कहा कि क्या आपने कभी सलमान से शादी करने की बात नहीं कही है। कटरीना ने इस पर कुछ कहने से इनकार कर दिया। कटरीना ने कहा, ‘काश मेरे पास इस बात का कोई जबरदस्त जवाब होता। काश मैं कुछ कह पाती।’
‘धूम 3’ में आमिर खान नेगेटिव रोल में हैं। इस फिल्म में आमिर खान और कटरीना कैफ के अलावा अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा की भी अहम भूमिकाएं हैं। यशराज बैनर तले बनी यह फिल्म क्रिसमस के दौरान 20 दिसंबर को रिलीज होगी।