इन कारणों से हिट हुई रणबीर-दीपिका की ये जवानी…

0

दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर की फिल्‍म ये जवानी है दीवानी 50 करोड़ की लागत में बनी लेकिन अभी तक इस फिल्‍म ने 75 करोड़ के आसपास का कारोबार कर लिया है। हालांकि इस फिल्‍म की सफलता के पीछे कुछ खास कारण है जो हम आपको बताएंगे।

फिल्‍म ये जवानी है दीवानी की कहानी कोई खास नहीं लेकिन फिर भी यह मूवी सलमान खान की फिल्‍म दबंग के रिकॉर्ड को तोड़ने की तरफ कदम बढ़ा…

दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर की फिल्‍म ये जवानी है दीवानी 50 करोड़ की लागत में बनी लेकिन अभी तक इस फिल्‍म ने 75 करोड़ के आसपास का कारोबार कर लिया है। हालांकि इस फिल्‍म की सफलता के पीछे कुछ खास कारण है जो हम आपको बताएंगे।

फिल्‍म ये जवानी है दीवानी की कहानी कोई खास नहीं लेकिन फिर भी यह मूवी सलमान खान की फिल्‍म दबंग के रिकॉर्ड को तोड़ने की तरफ कदम बढ़ा चुकी है। फिल्‍म की कहानी में सबसे ज्‍यादा रोचक बात यह है कि निर्देशक करण जौहर ने इसे ज्‍यादा उबाऊ होने से बचाने के लिए हर उस चीज का प्रयोग किया है जिससे दर्शक बंधे रहे। प्रयोग के तौर पर फिल्‍म में सिर्फ युवाओं को लिया गया है और इस फिल्‍म की कहानी भी उन्‍हीं के आसपास रहती है।

फिल्‍म के हिट होने के दूसरा सबसे बड़ा कारण इसके संगीत को भी बताया जा रहा है। फिल्‍म में माधुरी दीक्षित का आइटम नंबर हो या रणबीर-दीपिका के बीच खेली गई होली। सभी गाने अपनी जगह एकदम फिट बैठते हैं। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि करण ने फिल्‍म को रिलीज करने के लिए सही समय का भी चयन किया है। इस समय सभी कॉलेज और स्‍कूल की छुट्टियां भी पड़ी है और लोग गर्मी से इतने ज्‍यादा आहत है कि समय बिताने के लिए थियेटरों की तरफ भी रुख कर रहे हैं।

ये जवानी है दीवानी जब रिलीज हुई तो उसके आस-पास कोई ऐसी बड़ी फिल्‍म भी नहीं थी तो इसे टक्‍कर दे सके। वहीं दीपिका और रणबीर के प्रेम चर्चा के कारण भी लोगों को उनकी कैमिस्‍ट्री को दुबारा से देखना का मौका भी मिला। बस इन सभी कारणों से फिल्‍म की कहानी के साथ यह सभी संयोग फिट हुए और करण ने दे डाली एक रिकॉर्ड हिट फिल्‍म।