इस फिल्म में मुफ्त में काम करेंगे अमिताभ बच्चन!

0

अमिताभ बच्चन का दिल बहुत बड़ा है। एक बार फिर उन्होंने इसका सबूत दे दिया। बिग बी तेलगु फिल्म ‘मनम’ में बगैर फीस के काम करने जा रहे हैं।

सूत्र बताते हैं कि अमिताभ बच्चन तेलगु फिल्म मनम में कैमियो करने जा रहे हैं। यही नहीं वे इसके लिए फिल्म निर्माता से एक रुपया भी नहीं ले रहे हैं। निर्देशक विक्रम कुमार की फिल्म मनम में बिग बी एक खास भूमिका में नजर आएंगे। बताया जाता है कि फिल्म के मुख्य किरदार नागार्जुन के कहने पर बिग बी ने फिल्म के लिए हामी भरी है। नागार्जुन के परिवार से बिग बी का पुराना रिश्ता है। बिग बी ने खबर की पुष्टि की है।

फिल्म एक कॉमेडी ड्रामा है। फिल्म में 100 साल यानी साल 1920 से 2020 तक की कहानी बयां की गई है। पुर्नजन्म और प्यार की दास्तां के साथ बनी इस फिल्म के डॉयलॉग हर्षवर्धन ने लिखे हैं।

गौरतलब है कि फिल्म की शूटिंग पिछले साल जून में ही शुरू हो गई थी। नागेश्वर राव की ये आखिरी फिल्म थी। साल 2014 के जनवरी में इनका देहांत हो गया था। नागार्जुन ये फिल्म अपने पिता को समर्पित करना चाहते हैं।