बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, वो अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं। ऋतिक के दिमाग में खून का थक्का जम जाने के कारण रविवार को उनके दिमाग का ऑपरेशन हुआ था, जिसके बाद उन्हें दो दिन तक एहतियातन अस्पताल में रखा गया था।
अब ऋतिक को शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। लेकिन अभी उन्हें चार हफ्ते और आराम करने की सलाह दी गई हैं। इसलिए…
बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, वो अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं। ऋतिक के दिमाग में खून का थक्का जम जाने के कारण रविवार को उनके दिमाग का ऑपरेशन हुआ था, जिसके बाद उन्हें दो दिन तक एहतियातन अस्पताल में रखा गया था।
अब ऋतिक को शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। लेकिन अभी उन्हें चार हफ्ते और आराम करने की सलाह दी गई हैं। इसलिए वह चार हफ्ते बाद ही फिल्म की शूटिंग कर पाएंगे।
बता दें कि ऋतिक को उनकी आने वाली फिल्म ‘बैंग बैंग’ के लिए स्टंट करते वक्त सिर में चोट लगी थी, उसी दौरान उन्हें सिर में दर्द शुरू हो गया था। इसके बाद वह काफी दिनों तक दवाइयां खाते रहे, लेकिन उससे उन्हें आराम नहीं हुआ। दर्द कम न होते देख उन्होंने मई के आखिर में सीटी स्कैन करवाया। इससे पता चला कि उनके दिमाग में थक्का है। डॉक्टर्स ने ऋतिक को ब्रेन सर्जरी कराने की सलाह दी थी।
वैसे ऋतिक इससे पहले भी कई बार शूटिंग के दौरान चोटिल हो चुके हैं। आमतौर पर रिस्की शॉट के लिए बॉडी डबल का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन ऋतिक जैसे कई बॉलीवुड एक्टर एक्शन सीन के लिए बॉडी डबल का इस्तेमाल बहुत कम करते हैं।