एआर रहमान को डॉक्‍टरेट की उपाधि देगा बर्कली

0

ऑस्‍कर विजेता कंपोजर एआर रहमान की 2 दर्शकों से चली आ रही संगीत की विरासत को मान्‍यता देते हुए प्रख्‍यात बर्कली कॉलेज ऑफ म्‍यूजिक अब उन्‍हें डॉक्‍टरेट की‍ उपाधि से सम्‍मानित करेगा.

सूत्रों के अनुसार रहमान को ये सम्‍मान बोस्‍टन स्थित बर्कली कॉलेज में 24 अक्‍टूबर को एक कार्यक्रम के दौरान दिया जाएगा. रहमान ने ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’, ‘127 आवर्स’, ‘एलिजाबेथ: द गोल्डन एज​​’ और ‘मिलियन डॉलर आर्म’ जैसी विश्‍व प्रसिद्ध फिल्‍मों में संगीत दिया है. रहमान ने कहा, ‘ऐस‍े प्रतिष्ठित स्‍कूल से डॉक्‍टरेट की उपाधि पाकर मुझे बहुत अच्‍छा लगेगा. मैं ब‍हुत सम्‍मानित और गर्व महसूस कर रहा हूं. ये कॉलेज इतनी विनम्रता के साथ ये स्‍कॉलरशिप शुरू कर रहा है, जो कि भविष्‍य में संगीतकारों की उन पीढि़यों के काम आएगी जो अपने सपने को सच करना चाहते हैं. 

 

बर्कली कॉलेज ऑफ म्‍यूजिक के प्रेसिडेंट रोजर एच ब्राउन ने कहा, ‘ भारत से आए एक मित्र ने एआर रहमान की तारीफ करते हुए कहा कि वो जॉन विलियम्स और स्टिंग हैं . एक लीडिंग फिल्‍म कंपोजर, एक प्रख्‍यात प्रतिभाशाली संगीत लेखक और परफॉर्मर हैं. हम उनका स्‍वागत करने को आतुर हैं.