एनिमेशन फिल्म ‘प्लेन्स’ में प्रियंका बनीं ईशानी की आवाज

0

फिल्मों में गाना गाने और अपनी एक इंटरनेशनल म्‍यूजिक अलबम लॉन्‍च करने के बाद अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने डिज्नी की एनिमेशन फिल्म ‘प्लेन्स’ में अपनी आवाज दी है।पिछले ही दिनों पिग्‍गी चॉप्‍स ने इंटरनेशनल लेवल पर अपनी एक म्‍यूजिक अलबम रिलीज की है। बता दें कि प्रियंका जितनी अच्‍छी एक्‍ट्रेस हैं, उतनी ही अच्‍छी गायिका भी हैं। प्रियंका की आवाज बहुत प्‍या… एनिमेशन फिल्म 'प्लेन्स' में प्रियंका बनीं ईशानी की आवाज

फिल्मों में गाना गाने और अपनी एक इंटरनेशनल म्‍यूजिक अलबम लॉन्‍च करने के बाद अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने डिज्नी की एनिमेशन फिल्म ‘प्लेन्स’ में अपनी आवाज दी है।पिछले ही दिनों पिग्‍गी चॉप्‍स ने इंटरनेशनल लेवल पर अपनी एक म्‍यूजिक अलबम रिलीज की है। बता दें कि प्रियंका जितनी अच्‍छी एक्‍ट्रेस हैं, उतनी ही अच्‍छी गायिका भी हैं। प्रियंका की आवाज बहुत प्‍यारी है, शायद इसलिए फिल्‍म ‘प्‍लेन्‍स’ में उन्‍हें अपनी आवाज देने का मौका दिया गया है। प्रियंका ने इस फिल्म में भारतीय विमान ईशानी के लिए आवाज दी है। फिल्म भारत में 26 जुलाई को रिलीज होगी।इस फिल्म के निर्देशक क्ले हॉल ने कहा कि प्रियंका की फिल्म दोस्ताना देखने के बाद से वह उनके प्रशंसक बन गए हैं। हॉल ने कहा, ‘हमने दो कारणों से भारत को चुना, पहला- दुनिया के इस क्षेत्र में विमानों में ईंधन भरने की जरूरत होती है और दूसरा भारत सुंदर देश है जैसा हममें से कई ने अनुभव किया है। फिल्म दोस्ताना देखने के बाद मैं प्रियंका का प्रशंसक बन गया।’वैसे बता दें कि इससे पहले शाहरुख खान से लेकर अक्षय कुमार और अमिताभ बच्‍चन तक एनिमेशन फिल्‍मों में अपनी आवाज प्रियंका से पहले दे चुके हैं और उनकी आवाज ने दर्शकों को खासा प्रभावित भी किया है।अब देखते हैं कि पिग्‍गी चॉप्‍स को स्‍क्रीन पर देखकर जितने दर्शक खुश होते हैं, उतने ही क्‍या उनकी आवाज सुनकर भी आनंद उठाएंगे।