अरसे से इस बात की अटकलें लग रही थीं कि ऐश्वर्या राय बच्चन की कमबैक फिल्म कौन सी होगी. कान फिल्म फेस्टिवल के दौरान ऐश्वर्या ने खुद धुंध छांट दी और सबको बताया कि डायरेक्टर संजय गुप्ता की फिल्म ‘जज्बा’ से वह कमबैक करेंगी.
बताया जा रहा है कि यह फिल्म अगले साल की शुरुआत में फ्लोर पर जाएगी. यानी साल 2015 में हम ऐश्वर्या राय बच्चन को फिर से बड़ी स्क्रीन पर देख सकते हैं.
इसके बाद शुरू हुई कानाफूसी की ऐश्वर्या का हीरो कौन होगा. चूंकि यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है इसलिए चॉकलेटी फेस तो पहले ही खारिज हो गए थे. अब एक अखबार ने दावा किया है कि इस रोल के लिए जॉन अब्राहम ने रजामंदी दे दी है.
जॉन इससे पहले संजय गुप्ता के साथ शूट आउट एड वडाला और जिंदा में काम कर चुके हैं. अगर यह खबर सही है, तो यह पहली मर्तबा होगा जब ऐश्वर्या और जॉन पर्दे पर एक साथ नजर आएंगे.
आखिरी बार ऐश्वर्या साल 2010 में रितिक रोशन के साथ संजय लीला भंसाली की गुजारिश में नजर आई थीं. उसके बाद उन्हें मधुर भंडारकर की फिल्म हीरोइन के लिए साइन किया गया था. इसकी शूटिंग भी शुरू हो गई थी. मगर तभी ऐश्वर्या की प्रेग्नेंसी की खबर आ गई और उनकी जगह करीना कपूर ने ले ली.