काजोल और शाहरुख को साथ लाएंगे करण जौहर

0

मुंबई। खबरों पर विश्वास करें तो करण, शाहरुख और काजोल एक बार फिर साथ आ रहे हैं। इस बार ये तीनों किसी फिल्म में नहीं बल्कि करण के टीवी शो कॉफी विद करण के नए सीजन में एक साथ कॉफी पीते नजर आएंगे। इसका प्रसारण 1 दिसंबर को होगा।

मशहूर टीवी चैट शो कॉफी विद करण इस साल दोबारा शुरू हो रहा है। और किसी भी शो के लिए इससे बड़ी बात क्या होगी कि उसमें कभी बॉलीवुड की सबसे बड़ी हॉट जोड़ी रह चुकी जोड़ी आए। इसी बहाने ये तीनों काफी दिनों बाद एक साथ आएंगे।

करण, काजोल और शाहरुख ने आखिरी बार माई नेम इज खान में साथ काम किया था। खबरों के अनुसार इस बात का खुलासा किया चुलबुली जूही चावला ने। एक अखबार को दिए इंटरव्यू में जूही ने ना सिर्फ करण के शो में अपने जाने की बात बताई बल्कि बातों बातों में शाहरुख और काजोल के शामिल होने का भी राज खोल दिया