काले हिरण शिकार मामले में सलमान को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

0

नई दिल्ली। काले हिरण शिकार मामले में सलमान खान की मुसीबतें एक बार फिर बढ़ गई हैं। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सलमान को नोटिस देकर चार हफ्तों के अंदर जवाब देने के लिए कहा है।

दरअसल, इस मामले में राजस्थान सरकार ने हाई कोर्ट के उस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें सलमान की सजा पर हाई कोर्ट ने रोक लगा दी थी। इस केस में ट्रायल कोर्ट सलमान को पांच साल की जेल की सजा पहले ही सुना चुका है।