भारत के प्रसिद्ध गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जीवन पर बन रही एक फिल्म में स्लमडॉग मिलियनेयर से मशहूर हुए अभिनेता देव पटेल शीर्ष भूमिका अदा करेंगे वहीं हॉलीवुड के एक नामचीन कलाकार को रामानुजन के मार्गदर्शक जी एच हार्डी के किरदार के लिए लिया जाएगा।
राबर्ट कानिगेल की पुस्तक द मैन हू न्यू इनफिनिटी: ए लाइफ ऑफ द जीनियस रामानुजन को मैथ्यू ब्राउन इसी नाम स…
भारत के प्रसिद्ध गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जीवन पर बन रही एक फिल्म में स्लमडॉग मिलियनेयर से मशहूर हुए अभिनेता देव पटेल शीर्ष भूमिका अदा करेंगे वहीं हॉलीवुड के एक नामचीन कलाकार को रामानुजन के मार्गदर्शक जी एच हार्डी के किरदार के लिए लिया जाएगा।
राबर्ट कानिगेल की पुस्तक द मैन हू न्यू इनफिनिटी: ए लाइफ ऑफ द जीनियस रामानुजन को मैथ्यू ब्राउन इसी नाम से फिल्म की शक्ल दे रहे हैं।अमेरिकन साइको, दास बूट और वाल स्ट्रीट जैसी फिल्मंे बनाने वाले एडवर्ड आर प्रेसमैन ने प्रशिता चौधरी की सिनेमार्फिक एंटरटेनमेंट कंपनी, जिम यंग तथा सोफिया सनडरवन के साथ फिल्म बनाने का बीड़ा उठाया है।
प्रेसमैन ने कान फिल्म महोत्सव से फोन पर पीटीआई को बताया, मैथ्यू ब्राउन ने मुझे किताब के बारे में बताया। वह इस फिल्म को बनाने को लेकर बहुत गंभीर हैं। मुझे लगता है कि यह बहुत दिलचस्प विषय है जो कुछ मायनों में ए ब्यूटीफुल माइंड की तरह है लेकिन यह एक ऐतिहासिक नजरिया भी प्रदर्शित करती है।
उन्होंने रामानुजन के बारे में कहा, वह एक अद्भुत शख्स थे जिन्होंने भारत का चेहरा बदल दिया। फिल्म में उनकी प्रेम कहानी का भी वर्णन है। 27 वर्षीय प्रशिता ने बताया कि उन्होंने हार्डी के किरदार के लिए एक हॉलीवुड अभिनेता से काम कराने का फैसला किया है। निर्माता इस फिल्म की शूटिंग सितंबर तक भारत और इंग्लैंड में शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं।
बकौल प्रेसमैन, मैंने ब्राउन के साथ देव पटेल से मुलाकात की। फिल्म की एक निर्माता सोफिया सनडरवन देव को जानती थीं और वह रामानुजन के किरदार के लिए उन्हें लेने को लेकर उत्सुक थीं। तीन महीने पहले देव से मिलने के बाद हम सहमत हो गये।
प्रेसमैन का मानना है कि एशिया में और खासकर भारत तथा चीन में सिनेप्रेमियों की तादाद तेजी से बढ़ने के कारण हॉलीवुड अंतरराष्ट्रीय परियोजनाओं की ओर रुख कर रहा है। वह एक एक्शन कॉमेडी फिल्म पर भी काम कर रहे हैं जिसके तार भी भारत से जुड़े हैं। प्रेसमैन के मुताबिक इसमें बड़े भारतीय कलाकार और पश्चिमी कलाकार काम करेंगे।
गौरतलब है रामानुजन के जीवन से पहले भी फिल्मकार आकर्षित रहे हैं। निर्देशक रोजर स्पोटिसवुड ने रामानुजन पर द फस्र्ट क्लास मैन शीर्षक से फिल्म की घोषणा की थी। वह रंग दे बसंती में काम कर चुके अभिनेता सिद्धार्थ को रामानुजन के किरदार में लेने की इच्छा जता चुके हैं।