बॉलीवुड ऐक्ट्रेस चित्रांगदा को हाल ही में फिल्म इंकार में देखा गया और उसके बाद वह दर्शकों को कोर्ट के चक्कर लगाती दिखी। जी हां, हम चित्रांगदा सिंह की ही बात कर रहे हैं।
दरअसल चित्रांगदा को पिछले कुछ दिनों कोर्ट में देखा गया। कोर्ट में दिखते ही बवाल मच गया और मीडिया में खबरें आई की चित्रांगदा अपने पति गोल्फर ज्योति रंधावा से तलाक ले रही हैं।
हालांकि च…
बॉलीवुड ऐक्ट्रेस चित्रांगदा को हाल ही में फिल्म इंकार में देखा गया और उसके बाद वह दर्शकों को कोर्ट के चक्कर लगाती दिखी। जी हां, हम चित्रांगदा सिंह की ही बात कर रहे हैं।
दरअसल चित्रांगदा को पिछले कुछ दिनों कोर्ट में देखा गया। कोर्ट में दिखते ही बवाल मच गया और मीडिया में खबरें आई की चित्रांगदा अपने पति गोल्फर ज्योति रंधावा से तलाक ले रही हैं।
हालांकि चित्रांगदा ने इन सभी खबरों को अफवाह बताते हुए कहा कि वह एक प्रॉपर्टी केस के सिलसिले में कोर्ट गई थी।
खैर अब यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि चित्रांगदा किसलिए गई थी कोर्ट। हम तो बस यही कहेंगे कोई भी फैसला सोच समझ कर लें।