चौथी बार प्रेग्‍नेंट हुई केटी एनीमिया की शिकार

0

इन दिनों सुपर मॉडल्‍स और पॉप सिंगर्स के मॉम बनने का दौर चल रहा है। फेमस सुपर मॉडल केटी पेरी ने भी एक्‍सेप्‍ट किया है कि वह चौथी बार प्रेग्‍नेंट हैं। इसके साथ ही उन्‍होंने यह भी बताया है कि इस प्रेग्‍नेंसी के दौरान वह कई दिक्‍कतों का सामना कर रही हैं।

केटी तीन शादी कर चुकी हैं और इस समय वह अपने तीसरे पति की संतान को जन्‍म दे रही हैं जो उनकी चौथी संता…

चौथी बार प्रेग्‍नेंट हुई केटी एनीमिया की शिकार

इन दिनों सुपर मॉडल्‍स और पॉप सिंगर्स के मॉम बनने का दौर चल रहा है। फेमस सुपर मॉडल केटी पेरी ने भी एक्‍सेप्‍ट किया है कि वह चौथी बार प्रेग्‍नेंट हैं। इसके साथ ही उन्‍होंने यह भी बताया है कि इस प्रेग्‍नेंसी के दौरान वह कई दिक्‍कतों का सामना कर रही हैं।

केटी तीन शादी कर चुकी हैं और इस समय वह अपने तीसरे पति की संतान को जन्‍म दे रही हैं जो उनकी चौथी संतान है। एक अंग्रेजी न्‍यूज पेपर सन ऑनलाइन की खबरों के मुताबिक, ”तीसरे पति कीरन हेलर के बच्चे को जन्म देने जा रही 35 वर्षीय प्राइस ने कहा है कि उन्हें कई तरह की समस्याएं हो रही हैं। वह जितनी बार गर्भवती हुई हैं उसमें यह सबसे खराब दौर है। मुझे एनीमिया हो गया, प्लेटलेट्स की कमी हो गई और मुझे लगता है कि मेरा वजन पहले की तुलना में काफी बढ़ गया है। लेकिन यह चौथी बार है और ऐसे में मैं क्या उम्मीद कर सकती हूं।”

बता दें कि प्राइस पहले से ही तीन बच्चों,  हर्वे, जूनियर और प्रिंसेज की मां हैं और कीरन हेलर उनके तीसरे पति हैं।

उधर रियालिटी टीवी स्टार किम कार्दाशियन ने एक प्‍यारी-सी बेटी को जन्म दिया है और यह सभी हसीन पल किम ने एक कैमरे में कैद कर लिए हैं। जी हां, किम कार्दाशियन और उनके बॉयफ्रेंड कान्ये वेस्ट की बिटिया ने जब जन्म लिया, तब कैमरे से पूरे घटनाक्रम की फिल्म बनाई गई।

प्राइस भले ही इस प्रेग्‍नेंसी के दौरान कई मुश्किलों से गुजर रही हों, लेकिन जब उन्‍हें एक प्‍यारा-सा बच्‍चा होगा तो वह अपनी सारी तकलीफें भूल जाएंगी।