बोल्ड एंड बिंदास बॉलीवुड एक्ट्रेस माही गिल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जंजीर-2’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में माही कई हदें तोड़ती नजर आएंगी। माही ने इस फिल्म में भी जमकर बोल्ड और इंटीमेट सीन दिए हैं, वह इसमें बिंदु का ‘मोना डार्लिंग’ वाला कैरेक्टर प्ले कर रही हैं।
माही को बॉलीवुड में नेम एंड फेम फिल्म ‘देव डी’ से मिला था। इसमें उ…
बोल्ड एंड बिंदास बॉलीवुड एक्ट्रेस माही गिल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जंजीर-2’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में माही कई हदें तोड़ती नजर आएंगी। माही ने इस फिल्म में भी जमकर बोल्ड और इंटीमेट सीन दिए हैं, वह इसमें बिंदु का ‘मोना डार्लिंग’ वाला कैरेक्टर प्ले कर रही हैं।
माही को बॉलीवुड में नेम एंड फेम फिल्म ‘देव डी’ से मिला था। इसमें उन्होंने बेहद बोल्ड किरदार निभाया था। इसके बाद से माही की इमेज ऐसी बन गई है कि उन्हें बोल्ड कैरेक्टर की ऑफर होते हैं। अब फिल्म ‘जंजीर-2’ में भी वह एक ग्लैमरस रोल में हैं जो कि साल 1973 की सुपरहिट फिल्म जंजीर की रीमेक है। फिल्म में माही के किरदार का नाम है, मोना डार्लिंग जिसे कि ओरिजनल फिल्म जंजीर में अभिनेत्री बिंदु ने निभाया था।
बता दें कि कि फिल्म में माही के साथ अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भी है जो कि फिल्म में एक कैबरे भी करने वाली हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म में माही ने जबरदस्त अंग प्रदर्शन किया है। फिल्म में वह कई जगह टू पीस और पारदर्शी कपड़े में नजर आयेंगी।
6 सितंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म में एक्टर राम चरण तेजा, प्रियंका चोपड़ा, प्रकाश राज और अतुल कुलकर्णी लीड रोल में हैं। फिल्म के निर्देशक अपूर्व लखिया हैं। अब देखते हैं कि माही को बोल्ड लुक और प्रियंका का कैबरे दर्शकों को कितना पसंद आता है।