जब्त हो सकता है सैफ का हैलीकॉप्टर!

0

जयपुर। फिल्म अभिनेता सैफ अली खान शनिवार को जयपुर में प्रशासन की अनुमति के बिना हैलीकॉप्टर उतार कर फंस गए हैं। यहां दिल्ली रोड पर एक होटल में शूटिंग के दौरान सिविल एविएशन के नियमों का उल्लंघन करते हुए एक हैलीकॉप्टर को लैंड कराना उनपर भारी पड़ सकता है। बिना अनुमति के लैंडिंग के इस मामले में जयपुर पुलिस सैफ के खिलाफ सख्त कदम उठा सकती है। हैलीकॉप्टर भी जब्त हो सकता है। 

सूत्रों के अनुसार हैलीकॉप्टर उतारने से पहले सिविल एविएशन और जिला प्रशासन की अनुमति जरूरी होती है,लेकिन सैफ अली खान की ओर से ऎसा नहीं किया गया। साथ ही स्थानीय पुलिस स्टेशन और अग्निशमन को भी जानकारी नहीं दी गई। ऎसे में हैलीकॉप्टर लैंड कराना सैफ अली खान को लिए बड़ी मुसीबत डाल सकता है।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली रोड पर एक होटल में पिछले कुछ दिन से सैफ अली खान एक फिल्म शूट में व्यस्त हैं। शूटिंग के दौरान इस तरह की लापरवाही को लेकर फिलहाल सैफ और फिल्म यूनिट की ओर से कोई बयान नहीं आया है। इधर,स्थानीय प्रशासन की ओर से भी कार्रवाई को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं मिल रही है। 

मौके पर पहुंची पुलिस

हैलीकॉप्टर के लैंडिंग की सूचना पर स्थानीय आमेर थाना पुलिस शूटिंग स्थल पर पहुंच गई है। शूटिंग यहां एक होटल में चल रही थी और यहीं पर हैलीकॉप्टर लैंड कराया गया था। सूत्रों के अनुसार प्रशासन की सख्ती के चलते हैलीकॉप्टर को होटल से सांगानेर एयरपोर्ट ले जाया गया है।