नई दिल्ली: हॉलीवुड स्टार शेरॉन स्टोन एड्स अनुसंधान से संबंधित फाउंडेशन एएमएफएआर के लिए धन जुटाने से जुड़े एक कार्यक्रम की मेजबानी में बॉलीवुड दंपति ऐश्वर्य राय और अभिषेक बच्चन का साथ देंगी.
वह इस कार्यक्रम में अपनी विशेष प्रस्तुति के लिए भारत आयेंगी.
एएमएफएआर से जुड़ी स्टोन ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं एचआईवी.एड्स के खिलाफ अभियान में भारत की जनता के साहसी एवं विवेकपूर्ण कार्य तथा इस महत्वपूर्ण वैश्विक प्रयास में एएमएफएआर को उनके साथ आने देने के लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहती हूं. ’’ उन्होंने कहा कि वह भारतीय समुदाय द्वारा किए जाने वाले स्वागत को लेकर आभारी हैं.